**. नासा के बारे में रोचक तथ्य. **
आज के इस पोस्ट में आपको अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बारे बहुत ही रोचक जानकारी /तथ्य मिलेंगे ,जिसे अपने पहले न सुने होंगे न पढे होंगे । मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा पोस्ट की जाने वाली जानकरी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। 1. NASA की Full Form है “National Aeronautics and Space Administration“. इसका हेडक्वार्टर वाशिंगटन में है और अमेरिका ही इसे पूरी तरह कंट्रोल करता है. 2. पहले NACA (National Advisory Committee for Aeronautics) हुआ करती थी जो अंतरिक्ष के मामलों में सलाह या फैसला देती थी. बाद में NASA बनाई गई. 3. 1958 में अमेरिका के राष्ट्रपति Dwight Eisenhower ने NASA की स्थापना की थी. यह स्थापना 1957 में सेवियत संघ द्वारा लांच किये गए पहले कृत्रिम उपग्रह के जवाब में की गई थी. 4. NASA की इंटरनेट स्पीड 91GBps हैं. 5. नासा वर्तमान में “Star Trek Style Warp Drive” पर काम कर रही है जिससे अंतरिक्ष यात्री सिर्फ 2 सप्ताह में अल्फा सेंचुरी (जो सूर्य का दूसरा सबसे निकटतम तारा है) पर ...