महत्वपूर्ण जनरल स्टडीज पॉइंट्स आपके एग्जाम के लिए ।

आपके लिए आज लाये है ,बहुत ही महत्वपूर्ण current affairs जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे आपके आने वाले एग्जाम में ।

♀. स्टार्ट-अप कंपनियों को आसान टैक्स व्यवस्था की सुविधा देने के लिये तथा उनकी टैक्स संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिये हाल ही में एक स्टार्ट-अप प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
✅ प्रकोष्ठ का गठन CBDT द्वारा जारी एक आदेश के तहत किया गया है।
✅ इसके अलावा DPIIT द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप कंपनियों की आकलन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। CBDT ने स्टार्ट-कंपनियों के लंबित आकलनों को पूरा करने के लिये समय-सीमा भी तय कर दी है।
‍♀. स्किल इंडिया मिशन के लिये प्रशिक्षकों को प्रोत्‍साहन देने के लिये कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने 5 सितंबर को कौशलाचार्य समादर 2019 का आयोजन किया।
✅इस कार्यक्रम में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को सम्‍मानित किया गया।
✅विदित हो कि कजान, रूस में आयोजित वर्ल्‍ड स्किल प्रतियोगिता, 2019 के दौरान में भारत ने एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदकों सहित 15 उत्‍कृष्‍ट पदक जीते तथा 63 देशों में भारत को 13वाँ स्‍थान मिला।
✅इस वर्ष से कौशलाचार्य पुरस्‍कार कार्यक्रम को प्रत्‍येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। इससे कौशल प्रशिक्षकों के योगदान को पहचान मिलेगी।
✅टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
✅कर्नाटक के रहने वाले सुनील जोशी ने भारत के लिये 15 टेस्ट मैचों में 41 विकेट लिये हैं।
✅ इसके अलावा उन्होंने 69 एकदिवसीय मैचों में 69 विकेट लिये हैं। इससे पहले सुनील जोशी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर जुड़े थे।
✅ हाल ही में इंग्लैंड में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया। विदित हो कि इससे पहले कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं, जिनमें वेंकटेश प्रसाद और मनोज प्रभाकर भी शामिल हैं।
‍♀. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन
✅विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन की शासी निकाय (governing body) है, जिसमें क्षेत्र के 11 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
✅यह समिति क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की प्रगति की समीक्षा करने के लिये प्रति वर्ष बैठक का आयोजन करता है।
यह समिति सदस्य देशों के लिये स्वास्थ्य के मुद्दों पर संकल्प (Resolution) तैयार करती है।
✅बांग्लादेश, भूटान, कोरिया डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक, इंडिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते इसके सदस्य देश हैं।
फ्लोटिंग दर वाले ऋण को 1 अक्टूबर से बाहरी मानक से जोड़ा जायेगा >>>>>
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को सभी बैंकों के लिए यह अनिवार्य कर दिया कि वे खुदरा ग्राहकों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए फ्लोटिंग दर वाले ऋण को 1 अक्टूबर से बाहरी मानक से जोड़ें।
यह मानक
1)नीतिगत रीपो दर
2) तीन और छह महीने के ट्रेजरी बिल का प्रतिफल
3) अथवा फाइनैंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल)
द्वारा जारी कोई भी अन्य मानक दर हो सकती है।
RBI का यह कदम मौद्रिक नीति का बेहतर पारेषण सुनिश्चित करने से संबंधित है।
 आरबीआई के निर्देश के बाद पारेषण बेहतर होना चाहिए क्योंकि बैंकों को कम से कम तीन महीने में एक बार दरों को नए सिरे से तय करना होगा।
Drawbacks of this move(संभावित) >>>

1)संभव है कि यह तात्कालिक तौर पर कर्जदारों के लिए बड़ी राहत लेकर न आए :-- ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों को मानक दर के ऊपर शुल्क लेने की इजाजत है तो वे चाहेंगे कि वे अपने तमाम जोखिम तथा उधारी से जुड़ी समस्त लागत बचा लें। अगर उक्त शुल्क ज्यादा है तो मानक दर में बदलाव परिलक्षित होगा लेकिन ऋण दरें काफी ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं।
2) बाहरी मानक दर के कारण उपभोक्ताओं और बैंक दोनों का ब्याज जोखिम बढ़ेगा। (बैंक हेजिंग की दृष्टि से बेहतर स्थिति में होंगे)
3) वहीं जोखिम से बचने वाले खुदरा जमाकर्ता अन्य रास्ते तलाश सकते हैं:-- ऐसे में अल्प बचत योजनाएं शायद बैंकों को जमा दर तय करने के मामले में राहत न दें। परिणामस्वरूप मार्जिन पर दबाव बन सकता हैl
4) चूंकि बैंकिंग क्षेत्र का बड़ा हिस्सा सरकारी है इसलिए इसके राजकोषीय प्रभाव भी होंगे।
मौजूदा संदर्भ में यह समझना आवश्यक है कि पारेषण कमजोर क्यों है??
भारतीय बैंकिंग तंत्र फंसे हुए कर्ज के बढ़े स्तर से त्रस्त है और वह मार्जिन बचाए रखने का जतन कर रहा है। एक प्रतिस्पर्धी माहौल में फंड की लागत कम होने पर बैंकों को दरें कम करनी चाहिए ताकि और कर्जदार आकर्षित हों और उनकी बैलेंस शीट का विस्तार हो l
ऐसा नहीं है कि बैंक उच्च ब्याज दर लेकर कोई बहुत अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। खराब पारेषण हमारे तंत्र की अक्षमता को उजागर करता है।
उच्च राजकोषीय घाटा और सरकार की बड़ी उधारी भी नीतिगत दरों के पारेषण को प्रभावित करती है। उदाहरण के लिए केंद्रीय बैंक ने गत वित्त वर्ष में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की नकदी डाली ताकि तंत्र में पैसा बना रहे।
निश्चित तौर पर धीमे पारेषण का मुद्दा नया नहीं है।
सन 2003 में व्यवस्था को प्राथमिक ऋण दर (सन 1994 में लागू) से हटाया गया और इसे मानक प्राथमिक ऋण दर पर स्थानांतरित किया गया।
सन 2010 में आधार दर व्यवस्था लाई गई और
सन 2016 में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित ऋण दर तय की गई।
चूंकि आंतरिक मानकों ने पारेषण सुधार में वांछित मदद नहीं की इसलिए अब आरबीआई ने बाहरी मानकों का रुख किया हैl

कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य

नौसेना और तटरक्षक विभाग के डिफेंस कॉरेस्पॉन्डेंट्स कोर्स (डीसीसी) के 2019 संस्करण का आयोजन स्थल - मुंबई
3 सितंबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार और एलआईसी से 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ इस सार्वजनिक बैंक के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दी - आईडीबीआई बैंक
यूक्रेन के नए और सबसे युवा प्रधानमंत्री - ओलेक्सी होन्चेरक (35 वर्ष)
2019-21 के कालावधी के लिए एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज़ (एडबल्यूईबी) के अध्यक्ष - सुनील अरोड़ा (मुख्य चुनाव आयुक्त) (रोमानिया से पदभार लिया)
6.6 किलोमीटर लंबी भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग - आंध्र प्रदेश (चेरलोपल्ली और रापुरू स्टेशनों के बीच में स्थित)
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) द्वारा 'एक्वा एक्वरिया इंडिया 2019' यह प्रदर्शन जहाँ आयोजित किया गया वह जगह - हैदराबाद
रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली जोड़ी - मनु भाकर और सौरभ चौधरी
रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में भारतीय निशानेबाजों ने जीते हुएँ पदकों की कुल संख्या - नौ (5 स्वर्ण, 2 रजत के साथ)
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का स्थापना दिवस - 1 सितंबर 1961
समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) – स्थापना वर्ष: 1972 (24 अगस्त); मुख्यालय: कोच्चि, केरल
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी क्रीड़ा महासंघ (आईएसएसएफ़) – स्थापना वर्ष: 1907; मुख्यालय: म्यूनिख (जर्मनी)
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा जिस बैंक में 4,557 करोड़ रुपए की पूंजी प्रदान करने को मंजूरी दे दी है- आईडीबीआई बैंक
भारत सरकार ने हाल ही में एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है-22
वह राज्य जिसने पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जाति, पद, गांव का नाम और विभिन्न चिन्हों, स्लोगन के इस्तेमाल बंद कराने के निर्देश दिए हैं- राजस्थान
भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई, इस पर्वत की उंचाई है-6,773 मीटर
भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है- युद्ध अभ्यास 2019
जिसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- जयदीप सरकार
• ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्ली
भारतीय सेना की एक टीम ने विषम मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करते हुए जिस पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की- लियो परगेल पर्वत
हाल ही में लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार जिस देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (Cardiovascular Disease) के कारण होने वाली मृत्यु-दर उच्च है- भारत
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
✅ अमेरिका ने पहली बार ASEAN देशों के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया
अमेरिका ने पहली बार दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया है. यह सैन्य अभ्यास 2 सितम्बर को थाइलैंड के नौसैनिक अड्डे से शुरू हुआ और विवादित दक्षिण चीन सागर से होते हुए 7 सितम्बर को सिंगापुर में समाप्त होगा.
सैन्य अभ्यास में आठ युद्धपोत, तीन NH 60 हेलीकॉप्टर, एक P-8 पोसाइडन विमान और एक हजार से अधिक अमेरिकी और ASEAN सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.
अमेरिका, ASEAN देश के साथ पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. ASEAN देशों ने हालांकि इसी तरह का सैन्य अभ्यास पिछले साल चीन के साथ भी किया था.
यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है, जब जुलाई 2018 में वियतनाम के जल क्षेत्र में चीन का एक तेल सर्वे पोत घुस आया था. इसे लेकर तनाव पैदा हो गया था. चीन ने हालांकि दावा किया था कि यह उसका क्षेत्र है.
दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा
चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है. जबकि ब्रुनेई, फिलीपींस, मलेशिया और वियतनाम भी इस पर अपना दावा करते हैं.
आसियान के सदस्य देश
आसियान के सदस्य देशों में इंडोनेशिया, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमार, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस शामिल हैं.
रोबर्ट मुगाबे जिनका हाल ही में निधन हुआ है वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे - जिम्बाम्बे
सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने वाले खिलाडी बने है - राशिद खान
विश्व मार्शल आर्ट्स मास्टर्सशिप में किसने कांस्य पदक जीता है - अनुपमा स्वैन
विश्व यात्रा - पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत 6 स्थान की वृद्धि से कौन से स्थान पर आ गया है - 35 वें
किस देश की सेना TSENTR 2019 संयुक्त अभ्यास में भाग लेगी -अमेरिका
वह राज्य जिसने आपदा प्रबन्धन में IT excellences award 2019 जीता है -झारखण्ड
हाल ही में शिक्षको को राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 किसने प्रदान किये है - रामनाथ  कोविंद
INS तरकश किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर पंहुचा - नाइजीरिया
4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहाँ किया गया है - मेघालय
हाल ही में डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड किसने लांच किया - स्टैंडर्ड चार्टड बैंक
महत्वपूर्ण बिंदु 
जिम्बाम्बे की राजधानी - हरारे
जिम्बाम्बे की मुद्रा -डॉलर, पोंड स्टर्लिंग, भारतीय रुपया
जिम्बाम्बे के राष्ट्रपति - इमर्सन म्नांगगवा
अफगानिस्तान की राजधानी - काबुल
अफगानिस्तान की मुद्रा - अफगान अफगानी
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति - अशरफ गनी
ओडिशा की राजधानी - भुवनेस्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री - नवीन पटनायक
ओडिशा के राज्यपाल - गनेशी लाल
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अध्यक्ष - जोस विनल्स
मुख्यालय - लन्दन
टैगलाइन - आपका सही साथी
-----------------------------------------------------
आपको मेरे द्वारा प्रोवाइड किये हुए नोट्स अच्छे लगे हो या इनमे किसी तरह का सुधार चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करें |
आप मुझे मेरे  email id -ankitsharmafzd@gmail.com पर भी मेल करके अपने सुझाव दे सकते है|
अगर किसी को इन नोट्स की  PDF चाहिए तो वो भी मेल या कमेंट कर सकता है या फिर मेरे telegram channel को जॉइन भी कर सकता है ,जिसकी लिंक आपको नीचे दी गई है ।

BEST STUDY NOTES
इस चैंनल के माध्यम से आपको बेस्ट से बेस्ट अध्ययन सामिग्री दी जाएगी
BEST STUDY NOTES

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए देना होगा TET की तरह PET ।

Most Important Evs question NCERT based part -3