संदेश

#dance of india लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महत्वपूर्ण जनरल स्टडीज पॉइंट्स आपके एग्जाम के लिए ।

आपके लिए आज लाये है ,बहुत ही महत्वपूर्ण current affairs जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे आपके आने वाले एग्जाम में ।  ♀. स्टार्ट-अप कंपनियों को आसान टैक्स व्यवस्था की सुविधा देने के लिये तथा उनकी टैक्स संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिये हाल ही में एक स्टार्ट-अप प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। ✅ प्रकोष्ठ का गठन CBDT द्वारा जारी एक आदेश के तहत किया गया है। ✅ इसके अलावा DPIIT द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप कंपनियों की आकलन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। CBDT ने स्टार्ट-कंपनियों के लंबित आकलनों को पूरा करने के लिये समय-सीमा भी तय कर दी है। ‍♀. स्किल इंडिया मिशन के लिये प्रशिक्षकों को प्रोत्‍साहन देने के लिये कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने 5 सितंबर को कौशलाचार्य समादर 2019 का आयोजन किया। ✅इस कार्यक्रम में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को सम्‍मानित किया गया। ✅विदित हो कि कजान, रूस में आयोजित वर्ल्‍ड स्किल प्रतियोगिता, 2019 के दौरान में भारत ने एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदकों सहित 15 उत्‍कृष्‍ट पदक जीते त...

राज्यों के प्रमुख नृत्य (Dance forms of india )

 राज्यो के प्रमुख नृत्य : --- ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ मेरे प्रिय साथियों आपके लिए आज लाया हूं भारत के राज्यों के प्रमुख नृत्य जो आपको आपके एग्जाम में मदद करेंगे । 1⃣आंध्रप्रदेश कुचीपुड़ी, घंटामरदाला, ओट्टम थेडल, वेदी नाटकम। 2⃣असम बीहू, बीछुआ, नटपूजा, महारास, कालिगोपाल, बागुरुम्बा, नागा नृत्य, खेल गोपाल, ताबाल चोनग्ली, कानोई, झूमूरा होबजानाई। 3⃣बिहार जाट– जाटिन, बक्खो– बखैन, पनवारिया, सामा चकवा, बिदेसिया। 4⃣गुजरात गरबा, डांडिया रास, टिप्पनी जुरुन, भावई। 5⃣हरियाणा झूमर, फाग, डाफ, धमाल, लूर, गुग्गा, खोर, जागोर। 6⃣हिमाचल प्रदेश झोरा, झाली, छारही, धामन, छापेली, महासू, नटी, डांगी। 7⃣जम्मू और कश्मीर रऊफ, हीकत, मंदजात, कूद डांडी नाच, दमाली। 8⃣कर्नाटक यक्षगान, हुट्टारी, सुग्गी, कुनीथा, करगा, लाम्बी। 9⃣केरल कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम थुलाल, मोहिनीअट्टम, काईकोट्टिकली।    महाराष्ट्र लावणी, नकाटा, कोली, लेजिम, गाफा, दहीकला दसावतार या बोहादा।   1⃣1⃣ओडीशा ओडिसि (शास्त्रीय), सवारी, घूमरा, पैंरास मुनारी, छाउ।] 1⃣2⃣उत्तराखंड गढ़व...