बाल विकास और हिंदी के रिवीजन हेतु प्रश्न
 अगर आपको इससे अधिक जानकारी लेनी है तो कृपया टेलीग्राम चैनल और ब्लॉग को देखे ,जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।     प्रश्न 1 – भाषा का मुख्य कौशल है।   (a) लिखना , सुनना   (b) पढ़ना   (c)  बोलना   (d) उपर्युक्त सभी   उत्तर – उपर्युक्त सभी ।     प्रश्न 2 – भाषा के मुख्य तत्व होते है।   (a) ध्वनि   (b) संकेत   (c)  चिन्ह   (d) सभी   उत्तर – सभी ।     प्रश्न 3 – बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्यम होना चाहिए ।   (a) राष्ट्रभाषा   (b) मातृभाषा   (c)  द्वितीय भाषा   (d) प्रादेशिक भाषा   उत्तर – मातृभाषा ।     प्रश्न 4 – मातृभाषा का अर्थ है।   (a) परिवार की भाषा   (b) माँ की भाषा   (c)  पिता की भाषा   (d) उपर्युक्त सभी   उत्तर – उपर्युक्त सभी।     प्रश्न 5 – मातृभाषा का मुख्य उद्देश्य होता है।   (a) मानसिक विकास   (b) शारीरिक विकास   (c)  बौद्धिक विकास   (d) उपर्युक्त सभी   उत्तर – उपर्युक्त सभी।     प्रश्न 6 – मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि है।   (a) आगम विधि   (b) निगमन विधि   (c)  अनुकरण विधि   (d) उपर्युक्त सभी   उत्तर – अनुकर...