बाल विकास और हिंदी के रिवीजन हेतु प्रश्न
अगर आपको इससे अधिक जानकारी लेनी है तो कृपया टेलीग्राम चैनल और ब्लॉग को देखे ,जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
प्रश्न 1 – भाषा का मुख्य कौशल है।
(a) लिखना , सुनना
(b) पढ़ना
(c) बोलना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 2 – भाषा के मुख्य तत्व होते है।
(a) ध्वनि
(b) संकेत
(c) चिन्ह
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 3 – बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्यम होना चाहिए ।
(a) राष्ट्रभाषा
(b) मातृभाषा
(c) द्वितीय भाषा
(d) प्रादेशिक भाषा
उत्तर – मातृभाषा ।
प्रश्न 4 – मातृभाषा का अर्थ है।
(a) परिवार की भाषा
(b) माँ की भाषा
(c) पिता की भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 5 – मातृभाषा का मुख्य उद्देश्य होता है।
(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c) बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी।
प्रश्न 6 – मातृभाषा की प्रमुख शिक्षण विधि है।
(a) आगम विधि
(b) निगमन विधि
(c) अनुकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – अनुकरण विधि ।
प्रश्न 7 – भाषा अधिगम के कारण होते है।
(a) भाषा विज्ञान
(b) व्याकरण
(c) भाषाकौशल
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
प्रश्न 8 – शिक्षण अधिगम प्रबंधन प्रत्यय के प्रवर्तक है।
(a) बी. एस. ब्लूम
(b) रॉबर्ट ग्लैसर
(c) बी. ओ. स्मिथ
(d) आई. के. डेविस
उत्तर – आई. के. डेविस ।
प्रश्न 9 – शिक्षा के उद्देश्यों का वर्गीकरण किया है।
(a) रॉबर्ट मैगर
(b) रॉबर्ट मिलर
(c) बी. एस. ब्लूम
(d) बी. ओ. स्मिथ
उत्तर – बी. एस. ब्लूम ।
प्रश्न 10 – शिक्षा के उद्देश्यों का वर्गीकरण
(a) ज्ञानात्मक
(b) भावात्मक
(c) क्रियात्मक
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 11 – सूक्ष्म से स्थूल की ओर शिक्षण सूत्र की पालना किस विधि में स्पष्ट दिखाई देता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्ट विधि
उत्तर – निगमन विधि ।
प्रश्न 12 – प्रयोगशाला में कार्य करते समय विद्यार्थी किस विधि का अनुसरण करता है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) प्रदर्शन विधि
(d) प्रोजेक्ट विधि
उत्तर – आगमन विधि ।
प्रश्न 13 – प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कौन सी विधि आपकी दृष्टि में उत्तम होगी।
(a) व्याख्यान विधि
(b) समस्या समाधान विधि
(c) आगमन विधि
(d) निगमन विधि
उत्तर – आगमन विधि ।
प्रश्न 14 – हिन्दी भाषा में स्वरों की संख्या होती है।
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
उत्तर – 11 ।
प्रश्न 15 – हिन्दी भाषा में मूल व्यंजनों की संख्या होती है।
(a) 40
(b) 47
(c) 31
(d) 33
उत्तर – 33 ।
प्रश्न 16 – भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती है।
(a) अक्षर
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) कोई नही
उत्तर – शब्द ।
प्रश्न 17 – गद्य साहित्य का मुख्य प्रकार या स्वरूप है।
(a) सर्जनात्मक गद्य
(b) वर्णनात्मक गद्य
(c) भावात्मक गद्य
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – सर्वनात्मक गद्य ।
प्रश्न 18 – गद्य शिक्षण की मुख्य विधि है।
(a) उद्बोधन विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 19 – माध्यमिक स्तर पर गद्य शिक्षण की विधि प्रयोग में ली जाती है।
(a) अर्थबोध विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
प्रश्न 20 – व्याकरण शिक्षण की मुख्य विधि है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) आगमन निगमन विधि
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – आगमन निगमन विधि ।
अगर आपको मेरे द्वारा उपलब्ध कराए गए नोट्स अच्छे लगे हो या इसमे कोई सुधार चाहते हो ,तो कृपया आप कमेंट करके बता सकते है और आप मुझे अधिक जानकारी के लिए जॉइन करें ।
TELEGRAM -- t.me/studynotesbest
Facebook ------ fb.com/instituteofankitsharma
BLOGGER ------ Ankitsharmaias.blogspot.com
YouTube. ------- www.youtube .Com /instituteofankitsharma
टिप्पणियाँ