हिंदू समाज सुधारक ब्रह्म समाज (BRAHMO SAMAJ) राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना 20 अगस्त, 1828 को मानव विवेक, वेद एवं उपनिषदों के ज्ञानात्मक पक्ष को आधार बनाकर तथा एकेश्वरवाद की उपासना, मूर्तिपूजा का विरोध, पुरोहितवाद का विरोध, अवतारवाद का खंडन आदि उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए की गई. इसे ही आगे चलकर “ ब्रह्म समाज ” के नाम से जाना गया. राजा रामोहन राय के प्रयासों द्वारा ही गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैंटिक ने वर्ष 1829 में अधिनियम XVII (17) पारित कर “ सति प्रथा/Sati Pratha ” पर रोक लगाई. 1833 में राजा रामोहन राय की मृत्यु हो गयी. उनके बाद द्वारकानाथ टैगोर, पंडित रामचंद्र विधावागीस ने संस्था का सञ्चालन किया. ताराचंद चक्रवर्ती ब्रह्म समाज के प्रथम मंत्री थे. 1843 में देवेन्द्रनाथ टैगोर ब्रह्म समाज में शामिल हुए. यहाँ आने से पहले वे जोरासंको (कलकत्ता) में तत्वरंगिनी सभा की स्थापना कर चुके थे, जो वर्ष 1839 में “ तत्त्वबोधिनी सभा ( tattvabodhini sabha ) ” ...
नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा है कि आप सभी की Study अच्छी चल रही होगी ! तो दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा Most Important है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण ( National Parks and Wildlife Sanctuaries in India ) के बारे में बताने जा रहे हैं ! जैसा कि आपको मालूम है कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Enviornment बहुत ज्यादा पुंछा जाने लगा है, और Enviornment में सबसे ज्यादा यही पूंछा जाता है कि कौन सा राष्ट्रीय उद्यान या अभ्यारण कौन से राज्य में स्थित हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उद्यान या अभ्यारण जो Competitive Exams में पूछे जाते हैं उन सभी को बताने जा रहे हैं कि वो कौन से राज्य में स्थित हैं! तो दोस्तो इससे पहले कि हम ये याद करें कि ये किस - किस राज्य में स्थित हैं , हमें ये जानना बहुत ही आवश्यक हैं कि इनमें अंतर क्या है ! तो सबसे पहले हम राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण में अंतर को समझने की कोशिश करते हैं ! राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण में अंतर Difference Between National Parks and...
प्रिय दोस्तों ,आज की इस वीडियो में मेरे द्वारा ncert आधारित पर्यावरण के महत्वपूर्ण नोट्स के बारे में बताया गया है,ये वीडियो आपको पर्यावरण अध्ययन के पूरे पाठ्यक्रम को पूरा करेगी। इस वीडियो के अलावा 2 वीडियो और अपलोड की जाएगी ।जिसको देखने के बाद आपके ctet में 30 में से 25 नंबर आने से कोई नही रोक सकता । आप इन नोट्स की pdf के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते है । हमारे फ़ेसबुक पेज को फॉलो कर सकते है । अगर आपको और बेहतरीन नोट्स चाहिए तो हमारे ब्लॉग को पढ़ सकते है । सभी की लिंक निचे दी गई है । For telegram channel ---- https://t.me/studynotesbest For facebook page ------- Https://www.facebook.com/instituteofankitsharma For blogger ---- Https://www.ankitsharmaias.blogspot.com FOR youtube channel ---- https://www.youtube.com/channel/UC3g77SZqDrVlUYOVCxVsL1A
टिप्पणियाँ