उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए देना होगा TET की तरह PET ।
प्रिय मित्रों , उम्मीद है आप सब कुशल मंगल होंगे । मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से UPSSSC द्वारा जारी हाल में प्रेस वार्ता की जानकारी देने जा रहा हूँ ,जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है । अभी तक आप लोगों को सरकारी नौकरी के लिए बस एक एग्जाम क्वालीफाई करना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । अब आपको जिस तरह सरकारी स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए पहले TET ,CTET क्वालीफाई करना पड़ता है ,उसी तरह UPSSSC से नौकरी पाने के लिए PET ( premilinary egilibility test ) - प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा पहले पास करनी होगी । जो अगले 3 साल के लिए वैलिड होगा । उसके बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी । ज्यादा जानकारी के लिए ankitsharmaias.blogspot.com देेखते रहिये । आपको मेरे द्वारा प्रोवाइड की गई जानकारी अच्छी हो या इनमे किसी तरह का सुधार चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करें | आप मुझे मेरे email id - institute ofankitsharma @gmail.com पर भी मेल करके अपने सुझाव दे सकते है| अगर किसी को किसी नोट्स की PDF चाहिए तो वो भी मेल या कमेंट कर सकता है या फिर मे
टिप्पणियाँ