MOST IMPORTANT EVS QUESTION FOR CTET BASED ON NCERT -PART 2
जिग्सा का खेल -इसमें किसी चित्र के ऐसे टुकड़े होते है,जिनको मिलाने के लिए बहुत दिमाग लगाना पड़ता है |
Ø मशहूर कलाकार विष्णु चिंचालकर इंदौर के ,सूखे पत्तों सेचित्र बनाते थे |
Ø पंक्षियों के पंख उड़ने में मदद करते है एवं उनकी शरीर कोगर्म रखते है |
Ø ब्रेल लिपि -लुई ब्रेल (फ्रांस ) 6 बिन्दुओ पर आधारित होती है|
Ø राजस्थान में घर मिटटी के ,दीवारें मोटी तथा छतें कटीलीझाड़ियों से होती है |
Ø आँगन में गड्ढा खोदकर उसे पक्का बनाकर टाँका बनाते है
Ø केरल के कुछ भागों में बच्चे लकड़ी से बनी छोटी नाव(वल्लम ) में बैठकर स्कूल जाते हैं |
Ø असम में बांस पुल ,लद्दाख में ट्रॉली ,राजस्थान में ऊँट,गुजरात में जुगाड़ में बैठकर स्कूल जाते है
Ø जानवरो की खाल पर डिज़ाइन उनकी बालों के कारण होतीहै
Ø जिन जानवरों के कान बाहरकीतरफ दिखाई देतेहै,उनकेशरीर परबाल होतेहै औरवे बच्चे देते है
Ø जिन जानवरों कान अंदर कीतरफ होते है उनके शरीर परबाल नहीं होते है ,वे अंडे देते है
Ø एक बड़ा हाथी एक दिन में 100 किलो से ज्यादा पत्ते , झाडिया खा लेता है\
Ø एक दिन में 2-4 घंटे सोता है
Ø कानों कोपंखे कीतरह हिलाकर अपनी हवा करता है
Ø झुण्ड में केवल 10 -१२ हथिनिया एवं बच्चे ही रहते है | सबसे बुजुर्ग हथिनी नेतृत्व करती है
Ø हाथी 14-15 साल तक ही झुण्ड रहता है , उसके बाद झुण्डछोड़कर अकेला रहता है
Ø एक 3 महीने हाथी के बच्चे में वजन २०० किलोग्राम होताहै
Ø राजस्थान के जोधपुर में विशनोई लोग पेड़ो ,एवं जानवरों कीरक्षा करते है
Ø खेजड़ी ---रेगिस्तानी इलाके पायाजाने वाला पेड़ है, जिसेज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती | इसकी लकड़ी में दीमकनहीं लगतीहै ,पेड़ की छाल से दवाई बनाई जाती है ,पत्तियाँजानवर खाते है एवं फलिया से सब्जी बनाई जातीहै |
Ø अक्टूबर से दिसम्बर मधुमक्खियों के अंडे देने का समय है और इसी समय इसका पालन होता है
Ø मधुमक्खी को आकर्षित लीची केफूल करते है ,जो फरबरी मेंखिलते है
Ø एक डिब्बा जिसमे मधुमक्खी पालन किया जाता है ,200 रुपये का आता है ,उसमे से १२किलो शहद निकलता है
Ø रानी चीटियाँ अंडे देती है ,, सिपाहीचीटियाँ बिल काध्यान रखती है| कामकरने वाली चीटिया भोजन ढूंढ़कर बिल तक लाती है
Ø फेरी -- केरल में प्रयोग होने वाली एक नाँव है
Ø कर्णनम मल्लेश्वरी आंध्र प्रदेश की रहने वाली है| जब12 सालकी थी तभी से वजन उठाती थी ,वो अब 130 किलोग्रामवजन उठा सकती है | इन्होने भारत से बहार 29 मैडलजीते है
Ø ज्वाला,लीला एवंहीरा तीन बहन है,जो कबड्डी खेलती है
Ø फूलों की घाटी - उत्तराखंड
Ø यहाँ केवल कुछ हफ्तों के लिए फूल खिलतेहै
Ø मधुबनी बिहार की एक मशहूर पेंटिंग है
Ø उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला इत्र के लिए मशहूर है
Ø उत्तर प्रदेश में कचनार केफूलों की सब्जी , केरल में केले केफूलों के पकोड़े बनाये जाते है
Ø गुलदावरी , जिनिया के फूलों से रंग भी बनाये जाते है और उन रंगो से कपडे भी रंगे जाते है
Ø इत्र फूलों का शुद्ध अर्क होता है
Ø सोहना गांव हरियाणा में है
To be continued..........
For latest updates please join our telegram channel
टिप्पणियाँ