आपके लिए आज लाये है ,बहुत ही महत्वपूर्ण current affairs जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे आपके आने वाले एग्जाम में ।
🏛 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 20वाँ भारत-रूस शिखर सम्मेलन4 सितंबर को रूस के व्लादिवोस्तोक में हुआ।
इसमें तेल और गैस, खनन, रक्षा और सुरक्षा, हवाई और समुद्री कनेक्टिविटी, आणविक ऊर्जा, परिवहन संरचना, व्यापार और निवेश संबंधी विषयों पर विस्स्तार से चर्चा हुई।
✅भारत और रूस के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों ने रक्षा, तकनीक, ऊर्जा से लेकर स्पेस मिशन तक 15 अहम समझौते किये। इनमें तेल और गैस के क्षेत्र में 4, LNG और कोकिंग कोल, व्यापार और निवेश में 5, बुनियादी ढाँचे में दो और रक्षा और दृश्य-श्रव्य उत्पादन में 1-1 समझौता शामिल हैं।
✅रक्षा मामलों पर हुआ समझौता संयुक्त उद्यम के माध्यम से मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत रूसी हथियारों के लिये स्पेयर पार्ट्स के उत्पादन के बारे में है। बुनियादी ढाँचे में हुए समझौतों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिये व्लादिवोस्तोक और चेन्नई के बीच समुद्री लिंक की स्थापना करने की बात कही गई है।
🔥एक अन्य समझौता आर्कटिक क्षेत्र में खाना पकाने के कोयले की खोज तथा रूस से LNG की आपूर्ति से संबंधित है। वर्ष 2019-22 के दौरान सीमा शुल्क उल्लंघन से निपटने के लिये भी एक समझौता किया गया है। निवेश सहयोग के लिये भारत और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं.
✅ इसके इतर भारतीय प्रधानमंत्री ने पाँचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया, जिसके लिये व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था।
✅रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट ऐंड्रू द अपोस्टल' देने का भी एलान किया।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
पहला Asean-अमेरिका समुद्री अभ्यास कहाँ शुरू हुआ है - थाईलैंड
2022 में FIFA विश्वकप का आयोजन कहाँ किया जाएगा - कतर
AWEB के नए चेयरमैन कौन बने है - सुनील अरोड़ा
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त हुए है - श्री कांत बाल्दी
4वीं साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन कहाँ किया गया - मालदीव
. कौन सा टेलीग्राम चैनल सबसे अच्छा कंटेंट देता है~ टारगेट अड्डा
भारत और किस देश के बीच युद्ध अभ्यास 2019 आयोजित किया जा रहा है - अमेरिका
अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी कहाँ आयोजित की जाएगी - उत्तरप्रदेश
उड़ान क्षेत्रीय सम्पर्क योजना कहाँ शुरू की गई - हिसार (हरियाणा)
भारतीय सेना कब महिलाओं के प्रथम बैच की नियुक्ति करेगी - 2021
भारत और नई विकास बैंक की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया है - नई दिल्ली
⚡️महत्वपूर्ण बिंदु⚡️
भारत के थल सेनाध्यक्ष - जनरल बिपिन रावत
अमेरिकी सेनाध्यक्ष - मार्क ए मिले
हरियाणा की राजधानी - चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री - मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के राज्यपाल - सत्यदेव नारायण आर्य
🅰 आयुष प्रणाली के दिग्गज चिकित्सकों की स्मृति में डाक टिकट जारी...
✅ प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने आयुष प्रणाली के महान और दिग्गज चिकित्सकों की उपलब्धियों तथा उनके योगदान के मद्देनजर उनकी स्मृति में 12 डाक टिकटों का एक सेट जारी किये है. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में स्थित 10 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों की भी शुरूआत की.
👉 प्रधानमंत्री मोदी ने 30 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में योग के संवर्धन और विकास के लिए शानदार योगदान करने वालों को योग पुरस्कार भी प्रदान किये. प्रधानमंत्री ने इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की किये थे.
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम
🔰🔰🔰
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साल 2018 के दो विजेता भी शामिल हैं. आयुष मंत्रालय ने अगले तीन सालों में 12,500 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
योग पुरस्कार विजेताओं के नाम
🔰🔰🔰
👉 साल 2019 योग पुरस्कार विजेताओं के नाम व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि, व्यक्तिगत-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में इटली की एंतोनिता रोज़ी, संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में मुंगेर, बिहार का योग विद्यालय, संगठन-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में जापान का योग निकेतन है.
👉 साल 2018 योग पुरस्कार विजेताओं में व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में नासिक के विश्वास मांडलीक और संगठन-राष्ट्रीय वर्ग का योग संस्थान, मुंबई शामिल है.
प्रोफेशनलों को लाने के लिए आवश्यक सुधार
🔰🔰🔰
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक क्षेत्र के अतिरिक्त आयुष प्रणाली के लिए भी अधिक से अधिक प्रोफेशनलों को लाने हेतु आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार, सरकार देश में डेढ़ लाख से अधिक आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाने के संदर्भ में आयुष को ध्यान में रख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 12.5 हजार आयुष आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाई गई है, जिनमें से इस साल करीब 4,000 केन्द्र खोल दिए जाएंगे.
पुरस्कार की स्थापना
🔰🔰🔰
प्रधानमंत्री मोदी ने योग के संवर्धन और विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कार की स्थापना तथा घोषणा 21 जून 2016 को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी. इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक विजेता को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है.
---------------------------------------------
. आपको मेरे द्वारा प्रोवाइड किये हुए नोट्स अच्छे लगे हो या इनमे किसी तरह का सुधार चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करें |
आप मुझे मेरे email id -ankitsharmafzd@gmail.com पर भी मेल करके अपने सुझाव दे सकते है|
अगर किसी को इन नोट्स की PDF चाहिए तो वो भी मेल या कमेंट कर सकता है या फिर मेरे telegram channel को जॉइन भी कर सकता है ,जिसकी लिंक आपको नीचे दी गई है ।
👇👇👇👇👇
BEST STUDY NOTES
इस चैंनल के माध्यम से आपको बेस्ट से बेस्ट अध्ययन सामिग्री दी जाएगी
BEST STUDY NOTES
https://t.me/Studynotesbest
🏛 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 20वाँ भारत-रूस शिखर सम्मेलन4 सितंबर को रूस के व्लादिवोस्तोक में हुआ।
इसमें तेल और गैस, खनन, रक्षा और सुरक्षा, हवाई और समुद्री कनेक्टिविटी, आणविक ऊर्जा, परिवहन संरचना, व्यापार और निवेश संबंधी विषयों पर विस्स्तार से चर्चा हुई।
✅भारत और रूस के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों ने रक्षा, तकनीक, ऊर्जा से लेकर स्पेस मिशन तक 15 अहम समझौते किये। इनमें तेल और गैस के क्षेत्र में 4, LNG और कोकिंग कोल, व्यापार और निवेश में 5, बुनियादी ढाँचे में दो और रक्षा और दृश्य-श्रव्य उत्पादन में 1-1 समझौता शामिल हैं।
✅रक्षा मामलों पर हुआ समझौता संयुक्त उद्यम के माध्यम से मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत रूसी हथियारों के लिये स्पेयर पार्ट्स के उत्पादन के बारे में है। बुनियादी ढाँचे में हुए समझौतों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिये व्लादिवोस्तोक और चेन्नई के बीच समुद्री लिंक की स्थापना करने की बात कही गई है।
🔥एक अन्य समझौता आर्कटिक क्षेत्र में खाना पकाने के कोयले की खोज तथा रूस से LNG की आपूर्ति से संबंधित है। वर्ष 2019-22 के दौरान सीमा शुल्क उल्लंघन से निपटने के लिये भी एक समझौता किया गया है। निवेश सहयोग के लिये भारत और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं.
✅ इसके इतर भारतीय प्रधानमंत्री ने पाँचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया, जिसके लिये व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था।
✅रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट ऐंड्रू द अपोस्टल' देने का भी एलान किया।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
पहला Asean-अमेरिका समुद्री अभ्यास कहाँ शुरू हुआ है - थाईलैंड
2022 में FIFA विश्वकप का आयोजन कहाँ किया जाएगा - कतर
AWEB के नए चेयरमैन कौन बने है - सुनील अरोड़ा
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त हुए है - श्री कांत बाल्दी
4वीं साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन कहाँ किया गया - मालदीव
. कौन सा टेलीग्राम चैनल सबसे अच्छा कंटेंट देता है~ टारगेट अड्डा
भारत और किस देश के बीच युद्ध अभ्यास 2019 आयोजित किया जा रहा है - अमेरिका
अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी कहाँ आयोजित की जाएगी - उत्तरप्रदेश
उड़ान क्षेत्रीय सम्पर्क योजना कहाँ शुरू की गई - हिसार (हरियाणा)
भारतीय सेना कब महिलाओं के प्रथम बैच की नियुक्ति करेगी - 2021
भारत और नई विकास बैंक की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया है - नई दिल्ली
⚡️महत्वपूर्ण बिंदु⚡️
भारत के थल सेनाध्यक्ष - जनरल बिपिन रावत
अमेरिकी सेनाध्यक्ष - मार्क ए मिले
हरियाणा की राजधानी - चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री - मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के राज्यपाल - सत्यदेव नारायण आर्य
🅰 आयुष प्रणाली के दिग्गज चिकित्सकों की स्मृति में डाक टिकट जारी...
✅ प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने आयुष प्रणाली के महान और दिग्गज चिकित्सकों की उपलब्धियों तथा उनके योगदान के मद्देनजर उनकी स्मृति में 12 डाक टिकटों का एक सेट जारी किये है. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में स्थित 10 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों की भी शुरूआत की.
👉 प्रधानमंत्री मोदी ने 30 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में योग के संवर्धन और विकास के लिए शानदार योगदान करने वालों को योग पुरस्कार भी प्रदान किये. प्रधानमंत्री ने इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की किये थे.
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम
🔰🔰🔰
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साल 2018 के दो विजेता भी शामिल हैं. आयुष मंत्रालय ने अगले तीन सालों में 12,500 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
योग पुरस्कार विजेताओं के नाम
🔰🔰🔰
👉 साल 2019 योग पुरस्कार विजेताओं के नाम व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि, व्यक्तिगत-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में इटली की एंतोनिता रोज़ी, संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में मुंगेर, बिहार का योग विद्यालय, संगठन-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में जापान का योग निकेतन है.
👉 साल 2018 योग पुरस्कार विजेताओं में व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में नासिक के विश्वास मांडलीक और संगठन-राष्ट्रीय वर्ग का योग संस्थान, मुंबई शामिल है.
प्रोफेशनलों को लाने के लिए आवश्यक सुधार
🔰🔰🔰
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक क्षेत्र के अतिरिक्त आयुष प्रणाली के लिए भी अधिक से अधिक प्रोफेशनलों को लाने हेतु आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार, सरकार देश में डेढ़ लाख से अधिक आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाने के संदर्भ में आयुष को ध्यान में रख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 12.5 हजार आयुष आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाई गई है, जिनमें से इस साल करीब 4,000 केन्द्र खोल दिए जाएंगे.
पुरस्कार की स्थापना
🔰🔰🔰
प्रधानमंत्री मोदी ने योग के संवर्धन और विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कार की स्थापना तथा घोषणा 21 जून 2016 को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी. इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक विजेता को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है.
---------------------------------------------
. आपको मेरे द्वारा प्रोवाइड किये हुए नोट्स अच्छे लगे हो या इनमे किसी तरह का सुधार चाहते है तो कृपया कमेंट जरूर करें |
आप मुझे मेरे email id -ankitsharmafzd@gmail.com पर भी मेल करके अपने सुझाव दे सकते है|
अगर किसी को इन नोट्स की PDF चाहिए तो वो भी मेल या कमेंट कर सकता है या फिर मेरे telegram channel को जॉइन भी कर सकता है ,जिसकी लिंक आपको नीचे दी गई है ।
👇👇👇👇👇
BEST STUDY NOTES
इस चैंनल के माध्यम से आपको बेस्ट से बेस्ट अध्ययन सामिग्री दी जाएगी
BEST STUDY NOTES
https://t.me/Studynotesbest
टिप्पणियाँ