UP police Exam paper 26 october 2018
1. फ्रैंक व्हिटल द्वारा निम्न में से किस का आविष्कार किया गया हैं?
(A) विद्युत चुंबकत्व
(B) बेंजीन, तरल गैस और ऑप्टिकल ग्लास
(C) विद्युतीय प्रवाह – प्रेरण
(D) जेट इंजिन
उत्तर. – D
2. “कश्मीरः दी वाजपेयी इयर्स” नामक किताब के लेखक कौन है?
(A) संजय जैन
(B) आर एन पी सिंह
(C) ए एस दुलत
(D) वरुण यादव
उत्तर. – C
3. केंद्रीय GST कानून को, भारत के राष्ट्रपति ने कब सहमति प्रदान की है?
(A) 18 अप्रैल, 2017
(B) 22 अप्रैल, 2017
(C) 5 अप्रैल, 2017
(D) 12 अप्रैल, 2017
उत्तर. – D
4. सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर ………….. को लागू हुआ।
(A) 2009
(B) 2016
(C) 2001
(D) 2005
उत्तर. – A
5. “एक जिला, एक उत्पाद” योजना के तहत “हस्तनिर्मित कागज” के उत्पादन के लिए उत्तरप्रदेश के ………….. जिले को चुना गया है।
(A) अमेठी
(B) जालौन
(C) देवरिया
(D) कुशीनगर
उत्तर. – B
6. एशियाई खेल 2018 के डबल ट्रेप शूटिंग के रजत पदक विजेता 15 वर्षीय शार्दूल विहान उत्तरप्रदेश के ………. जिले से है।
(A) बुलंदशहर
(B) अलीगढ़
(C) मेरठ
(D) सहारनपुर
उत्तर. – C
7. आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत, जिन्हें अब उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जाता है, ने वर्ष 1921 में अपनी राजधानी को ……… से लखनऊ में स्थानांतरित किया था।
(A) आगरा
(B) देहरादून
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
उत्तर. – C
8. गौतम बुद्ध की मां देवदह राज्य के शासक परिवार से थी जो अब उत्तर प्रदेश के …. …. जिले में है।
(A) देवरिया
(B) गोरखपुर
(C) बस्ती
(D) गोंडा
उत्तर. – C
9. वाल्मीकि का आश्रम ब्रहमवर्त में था जो …………. में है।
(A) बिठूर
(B) झांसी
(C) ललितपुर
(D) उरई
उत्तर. – A
10. पहली जनवरी, 1845 को उत्तर प्रदेश ने ………. नामक पहला हिंदी समाचारपत्र निकाला जिसे गोविंद रघुनाथ ने संपादित किया था।
(A) सरस्वती
(B) बनारस अखबार
(C) हंस
(D) जागरण
उत्तर. – B
11. जौनपुर के शर्की शासक, सुल्तान हुसैन शर्की एक महान संगीतकार थे और उन्होंने ……… के तर्ज पर बड़ा खयाल विकसित किया था।
(A) ठुमरी
(B) ग़ज़ल
(C) कव्याली
(D) दादरा
उत्तर. – A
12. भेड़ कुंड, जहां अर्जुन ने द्रौपदी से शादी करने के लिए मछली को निशाना बनाया था, उत्तर प्रदेश के …………….. में है।
(A) इटावा
(B) फिरोजाबाद
(C) फर्रुखाबाद
(D) बाराबंकी
उत्तर. – C
13. उस ब्रिटिश गवर्नर जनरल का नाम बताएं जिन्होंने भारत में रेलवे का शुभारंभ किया था।
(A) लॉर्ड ऑकलैंड
(B) सर चार्ल्स मेटकाल्फ
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(D) लार्ड डल्हौजी
उत्तर. – D
14. सांख्यिकीय मंत्रालय की रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत में किस राज्य में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) ओडिशा
उत्तर. – C
15. प्रसिद्ध संगीतकार अरविंद पारीख किस संगीत वाद्य यंत्र के साथ जुड़े हुए हैं?
(A) तबला
(B) सितार
(C) बांसुरी
(D) शहनाई
उत्तर. – B
16. जून 2018 को समाप्त होने वाले फसल वर्ष के दौरान अनाज उत्पादन की अनुमानित मात्रा क्या है?
(A) 254.83 मिलियन टन
(B) 264.83 मिलियन टन
(C) 274.83 मिलियन टन
(D) 284.83 मिलियन टन
उत्तर. – उत्तर कुछ ही क्षणों में उपलब्ध होगा। कुछ समय बाद पेज को रिफ्रेश करें।
17. S & PBSE इंडेक्स या सेंसिटिव इंडेक्स जिस पर आधारित है उस बास्केट में ……….स्टॉक हैं-
(A) बीस
(B) तीस
(C) चालीस
(D) पचास
उत्तर. – B
18. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 20 _______ से संबंधित है।
(A) पदवियों का उन्मूलन
(B) दोष-सिद्धि के सन्दर्भ में संरक्षण
(C) नागरिकता के अधिकारों की निरंतरता
(D) सहकारी समितियों को प्रोत्साहन देने
उत्तर. – B
19. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21A के तहत, राज्य को ………………. से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करनी है।
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
उत्तर. – B
20. निम्न में से कौन सा कथन गलत हैं?
(A) राज्यपाल, राज्य की विधान परिषद का स्थगन कर सकता है।
(B) राज्यपाल, राज्य की विधान सभा का स्थगन कर सकता है।
(C) राज्यपाल, राज्य की विधान परिषद को भंग कर सकता है।
(D) राज्यपाल, राज्य की विधान सभा को भंग कर सकता है।
उत्तर. – C
21. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22 निम्न में से किससे संबंधित है?
(A) धर्म, प्रजाति, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध
(B) सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता
(C) कुछ मामलों में गिरफ्तारी और हिरासत के खिलाफ संरक्षण
(D) संपत्ति का अधिकार
उत्तर. – C
22. 1975 में आपातकाल के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
(A) आर. वेंकटरमन
(B) के.आर.नारायणन
(C) मोहम्मद हिदायतुल्ला
(D) फखरूद्दीन अली अहमद
उत्तर. – D
23. लेबनान की राजधानी है:
(A) बेरूत
(B) त्रिपोली
(C) सीदोन
(D) टायर
उत्तर. – A
24. कजाखस्तान की मुद्रा निम्न में से कौन सी है?
(A) फ्रैंक
(B) लोटी
(C) तेंगे
(D) शेकेल
उत्तर. – C
25. दक्षिण अमेरिका में निम्न में से कौन सा देश सबसे अधिक आबादी वाला देश है?
(A) बोलीविया
(B) ब्राजील
(C) पेरू
(D) चिली
उत्तर. – B
26. एशिया के निम्न देशों में से कौन सा देश तेल (पेट्रोलियम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(A) सऊदी अरब
(B) यमन
(C) ईरान
(D) इराक
उत्तर. – C
27. निम्न में से कौन सा भारत का सबसे पुराना तेल (पेट्रोलियम) उत्पादक राज्य हैं?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) असम
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर. – C
28. अगस्त, 2018 के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) न्यायमूर्ति के. जी बालकृष्णन
(B) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
(C) न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू
(D) न्यायमूर्ति डी. मुरुगेसन
उत्तर. – C
29. अगस्त 2018 में भारत में दिल्ली पुलिस द्वारा गठित सर्व महिला स्पेशल वीपन्स और टैक्टिस (SWAT) टीम में कमांडों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 36
(B) 46
(C) 56
(D) 66
उत्तर. – A
30. भारत ने मई 2018 में, लैंड बार्डर क्रॉसिंग समझौते पर किस देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
उत्तर. – C
31. वर्ष 2016 के लिए, भारत के राष्ट्रपति द्वारा अगस्त, 2018 में उत्कृष्ट संसदीय पर किसको नवाजा गया है?
(A) गुलाम नबी आजाद
(B) दिनेश त्रिवेदी
(C) डा0 नजमा हेपतुल्लाह
(D) हुकुमदेव नारायण यादव
उत्तर. – B
32. अगस्त, 2018 के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (SEBI) का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) अजय त्यागी
(B) जी. महालिंगम
(C) एस. के. मोहंती
(D) यू. के. सिन्हा
उत्तर. – A
33. दांतों की वर्धित (Enlarged) छवि को देखने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा …………….. का उपयोग किया जाता है।
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) बाइफोकल दर्पण
(D) सादा दर्पण
उत्तर. – A
34. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पीने, धोने, खाना पकाने और उचित स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अनुशंसित न्यूनतम पानी की मात्रा, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन …………. लीटर है।
(A) 50
(B) 20
(C) 75
(D) 10
उत्तर. – A
35. मृत जीवों और जानवरों को खाद-मिटटी में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्म जीवों को किस नाम से जाना जाता है।
(A) जीवाणु
(B) फंगस
(C) प्रोटोजोआ
(D) अपघटन करने वाले
उत्तर. – D
36. भूजल, रिसाव के द्वारा रिचार्ज हो जाता है। कुछ स्थानों पर, भूजल भौमजल स्तर के नीचे कठोर चट्टान की परतों के बीच होता है। इस जल को कहते है:
(A) एक्वीफर
(B) बारिश का पानी
(C) तालाब
(D) अन्तर्जलीय
उत्तर. – A
37. विषाणु के कारण निम्न में से कौन सी बीमारी होती हैं?
(A) हैजा
(B) आंत्र ज्वर
(C) पेचिश
(D) क्षय रोग
उत्तर. – B
38. ग्रामीण आवास निधि को वर्ष ………….. में स्थापित किया गया था ताकि प्राथमिक ऋण संस्थानों को प्रतिस्पर्धी दरों पर ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षित समूहों को, आवास वित्त प्रदान करने के लिए धन उपलब्ध कराने में सक्षम बनाया जा सके।
(A) 2008-09
(B) 2014-15
(C) 2016-17
(D) 2003-04
उत्तर. – A
39. 160, 720 और 400 का म. स. प. क्या है?
(A) 20
(B) 40
(C) 80
(D) 160
उत्तर. – C
40. नीचे दी गई संख्याओं में से कौन सी संख्या पूर्णवर्ग नहीं है?
(A) 20163
(B) 21316
(C) 10404
(D) 14641
उत्तर. – A
41. यदि 264 को 31 : 13 के अनुपात में विभाजित किया जाता है तो छोटे भाग का मान क्या है?
(A) 65
(B) 78
(C) 91
(D) 104
उत्तर. – B
42. किसी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए 72% अंकों की आवश्यकता होती है। यदि परीक्षा के अधिकतम अंक 650 हैं तो अर्हता-प्राप्ति अंकों के संदर्भ में कट ऑफ क्या है ?
(A) 432
(B) 450
(C) 468
(D) 486
उत्तर. – C
43. ₹ 990 पर 5 वर्षों में 16% वार्षिक दर से अर्जित सामान्य ब्याज क्या होगा?
(A) ₹ 891
(B) ₹ 829
(C) ₹ 796
(D) ₹ 792
उत्तर. – D
44. किसी वस्तु पर 23% के लाभ और 9% की हानि के बीच का अंतर ₹928 है। यहां पर विचाराधीन वस्तु का क्रम मूल्य क्या है?
(A) ₹2640
(B) ₹2880
(C) ₹2900
(D) ₹3220
उत्तर. – C
45. किसी खिलौने का अंकित मूल्य ₹2100 था। ‘इस पर सेल के दौरान दो उत्तरोत्तर छूट 20% और 15% दी गई थी। खिलौने का बिक्री मूल्य क्या था?
(A) ₹1460
(B) ₹1428
(C) ₹1365
(D) ₹1397
उत्तर. – B
46. सोहेल ने ₹2250 से एक कारोबार आरंभ किया जबकि त्रिशला ने 3 मास बाद कुछ राशि निवेश की। यदि 12 मास के अंत में (सोहेल के निवेश से), सोहेल और त्रिशला ने लाभ को 25 : 24 के अनुपात में बांटा है तो त्रिशला ने कितना निवेश किया था?
(A) ₹2160
(B) ₹2480
(C) ₹2880
(D) ₹2920
उत्तर. – C
47. जितेंद्र और उमर द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत 70 है, उमर और श्यामल द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत 56 है, जबकि श्यामल और जितेंद्र द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत 78 है। जितेंद्र, उमर और श्यामल द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत क्या है?
(A) 67
(B) 68
(C) 69
(D) 69.5
उत्तर. – B
48. 15 : X :: 5 : Y, हो तो X : Y = ?
(A) 2:1
(B) 1:3
(C) 3:1
(D) 1:2
उत्तर. – C
49. ₹1200 को दो साल के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर दिया जाता है। तो या ब्याज कितना होगा?
(A) ₹264
(B) ₹246
(C) ₹240
(D) ₹252
उत्तर. – D
50. 60 व्यक्ति किसी दीवार को बनाने में 36 लगाते है। काम का छठा हिस्सा पूरा होने पर एक चौथाई श्रमिक काम छोड़कर चले जाते हैं। काम को पूरा करने में, कुल मिला कर कितने दिन का समय लगेगा?
(A) 46
(B) 45
(C) 40
(D) 48
उत्तर. – A
51. किसी घर को बनाने के लिए 42 व्यक्तियों द्वारा 75 दिन का समय लिया जाता है। 28 व्यक्तियों द्वारा 90 दिनों में काम का कितना भाग पूरा किया जा सकता है?
(A) 2/3
(B) 4/5
(C) 5/6
(D) 7/15
उत्तर. – B
52. प्रभात एक निश्चित गति से 240 किलोमीटर की दूरी तय करता है। यदि वह प्रत्येक घंटे 3 Km अधिक तेज गति से साइकिल चलाता है। तो वह गंतव्य तक पहुंचने में 4 घंटे कम समय लेता है। प्रभात ने वास्तव में साइकिल कितने Km/Hr की गति से चलाई?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 158
उत्तर. – C
53. स्थिर जल में रजनी 7.5 घंटे में 135 Km नाव चला सकती है जबकि वह धारा के विपरीत 4 घंटे में 48 Km नाव चला सकती है। पानी की धारा की गति Km/Hr में क्या है?
(A) 4
(B) 4.5
(C) 5
(D) 6
उत्तर. – D
54. निम्नलिखित का मान क्या है?
72[38-{30-(31-60 4×5)}]=
(A) -2
(B) -3
(C) -4
(D) -8
उत्तर. – A
55. निम्नलिखित का मान क्या है?
113 + 11.3 + 1.13 +0.113+0.0113 =
(A) 125.5643
(B) 125.5453
(C) 125.5553
(D) 125.5543
उत्तर. – D
56. 7/16 और 7/18 में क्या अंतर है?
(A) 7/48
(B) 7/24
(C) 7/12
(D) 7/32
उत्तर. – B
57. 16, 24 और 28 में से प्रत्येक द्वारा विभाजित होने वाली सबसे बड़ी 4 अंकों की संख्या क्या है?
(A) 9914
(B) 9764
(C) 9744
(D) 9864
उत्तर. – C
58. निम्न अक्षर श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
CF, FI, IL, ?
(A) IJ
(B) LO
(C) OP
(D) LO
उत्तर. – B
59. निम्न संख्या श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
12, 23, 34, 45,?
(A) 52
(B) 54
(C) 56
(D) 58
उत्तर. – C
60. निम्न संख्या श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
151, 7, 181, 10, 211, 4, 241,?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर. – C
61. निम्न संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
2225, 2289, 2361, ?
(A) 2400
(B) 2411
(C) 2421
(D) 2441
उत्तर. – D
62. निम्न संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
315,317, 322,329,340, ?
(A) 352
(B) 353
(C) 357
(D) 363
उत्तर. – B
63. दक्षिण-पूर्व की ओर मुख किए हुए एक व्यकि 45° पर घड़ी की सूई की दिशा में मुड़ जाता है, फिर वह 180° पर घड़ी की सूई की दिशा में मुड़ जाता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
उत्तर. – B
64. अतुल उत्तर की ओर 5 Km चलता है और फिर बाईं ओर मुड़ जाता है। 3 Km चलने के बाद वह दाईं ओर मुड़ जाता है और 5 Km चलता है। अब वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
उत्तर. – D
65. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन शामिल है। जिसके अनुसार में दो तर्क क्रमांक I और II दिए गए है। आपको यह तक करना होगा कि कौनसा/कौनसे तर्क ‘मजबूत’ है/हैं।
कथन : क्या सरकार को दालों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना चाहिये?
तर्क : I. हां, इससे भारत में दालों की कीमत कम हो जाएगी।
II. नहीं, इस निर्णय से निर्यात उद्योग में नौकरियां समाप्त हो जाएंगी
(A) केवल तर्क I मजबूत है
(B) केवल तर्क II मजबूत है
(C) न तो तर्क I न ही तर्क II मंजबूत है
(D) तर्क I और तर्क ॥ दोनों मजबूत हैं।
उत्तर. – A
66. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन शामिल है। जिसके अनुसार में दो तर्क क्रमांक I और II दिए गए है। आपको यह तक करना होगा कि कौनसा/कौनसे तर्क ‘मजबूत’ है/हैं।
कथन : क्या अंतरजातीय विवाह को भारत में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए?
तर्क :
I. हां, यह जाति व्यवस्था को समाप्त कर देगा।
II. नहीं, यह हमारी भारतीय परिवार प्रणाली को नष्ट कर देगा।
(A) केवल तर्क I मजबूत है
(B) केवल तर्क II मजबूत है
(C) न तो तर्क I न ही तर्क II मजबूत है
(D) I और II दोनों तर्क मजबूत हैं
उत्तर. – B
67. ‘खेती’ का ‘मानसून’ से वही संबंध है जो ‘बाजार’ का…………………… से है।
(A) मांग
(B) मूल्य
(C) छूट
(D) अर्थव्यवस्था
उत्तर. – A
68. उस विकल्प का चयन करें जोकि तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
दवा : डिस्पेंसरी :: बन्दूक : ?
(A) फैक्टरी
(B) शस्त्रागार
(C) मधुमक्खियों का छत्ता
(D) पक्षीशाल
उत्तर. – B
69. वृत्त का चाप से वही संबंध है जो घर का ……….. से है।
(A) दरवाजे
(B) खिड़की
(C) हैंडल
(D) कमरे
उत्तर. – A
70. उस विकल्प का चयन करें जोकि तीसरे पद ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जैसे कि दूसरे पद पहले पद से संबंधित है।
शर्ट : पैंट :: ताले : ?
(A) दरवाजे
(B) चाबी
(C) चीन
(D) लोहा
उत्तर. – B
71. ‘EFG’ ‘789′ से उसी प्रकार से संबंधित जैसे ‘OPQ………… से संबंधित है:
(A) 171819
(B) 131415
(C) 151617
(D) 678
उत्तर. – A
72. नीचे ? के स्थान पर सर्वाधिक उपयुक्त विक कौनसा है?
EV:27 :: JQ:?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 29
उत्तर. – C
73. नीचे ? के स्थान पर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प कौनसा हैं?
BCE: 4610 :: KMQ:?
(A) 222634
(B) 111417
(C) 111317
(D) 111217
उत्तर. – A
74. उस विकल्प का चयन करें जोकि तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
ज्योतिषशास्त्र : भविष्य : : वनस्पतिशास्त्र : ?
(A) पौधे
(B) पत्ते
(C) तना
(D) मिट्टी
उत्तर. – A
75. निम्न अक्षर श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
BEH, DGJ, FIL, HKN, ?
(A) IJP
(B) IKP
(C) JKP
(D) JMP
उत्तर. – D
76. निम्न अक्षर श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
AU, EO, II, OE, ?
(A) SA
(B) OO
(C) UA
(D) VA
उत्तर. – C
77. लड़कों की एक पंक्ति में, विजय बाएं छोर से दसवें स्थान पर है और विक्रम दाएं छोर से सातवें स्थान पर है। अगर विजय और विक्रम के बीच ग्यारह लड़के हैं तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 28
(B) 36
(C) 43
(D) 22
उत्तर. – A
78. यदि महीने का आठवां दिन, शुक्रवार से दो दिन पहले होता है तो, महीने का इक्कीसवां दिन, कौनसा दिन होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
उत्तर. – C
79. यदि पहली मई को मंगलवार है तो पहली जून को…………….. होगा।
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार
उत्तर. – B
80. किसी कोड़ भाषा में CRIMINAL को RCJNJLAN के रूप में लिखा जाता है तो उसी भाषा में TERMITES को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) ETJPSNOK
(B) TPJKMNB
(C) ETSNJSET
(D) SNJPOKLA
उत्तर. – B
81. किसी कोड़ भाषा में GRAMMAR को HSBNNBS के रूप में लिखा जाता है। उसी कोड़ भाषा में GRATING को कैसे लिखा जाएगा?
(A) NIGRATG
(B) HSBUJOH।
(C) ARGTGNI
(D) GNCPOKL
उत्तर. – B
82. यदि किसी कोड भाषा में COURSE, AMSPQC को जाता है, तो उसी कोड में SPEAK क्या बन जाएगा?
(A) QNCYI
(B) QNCLJ
(C) NCPLO
(D) YKMGP
उत्तर. – A
83. दिए गए शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं। जिनमें उनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
PARCEL
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) एक
उत्तर. – D
84. जब SWITCH शब्द के अक्षरों को वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए तब कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो
उत्तर. – C
85. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, एक औरत ने कहा, “वह मेरे पिता के एकमात्र बेटे की दादी की पुत्रवधु है।” पुत्रवधु का सुनिता से क्या संबंध हैं?
(A) मामी/मौसी
(B) चाची/ताई / बुआ
(C) बहन
(D) संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता है
उत्तर. – D
86. एक लड़की, एक लड़के को अपनी मां के भाई के पुत्र के रूप में पेश करती है। लड़का का लड़की से क्या संबंध हैं?
(A) पिता
(B) भतीजी/भांजी
(C) चाचा/ताऊ/फूफा/मामा
(D) पैतृक/मातृक भाई
उत्तर. – D
87. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से संबंध साझा करता है जो दूसरा पद पहले पद से साझा करता है।
व्हेल : स्तनधारी : : चूहा : _______
(A) कृतंक
(B) कीट
(C) स्तनधारी
(D) सरीसृप
उत्तर. – A
88 . उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से वही संबंध साझा करता है जो दूसरा पद पहले पद से साझा करता है।
एथनोलॉजी : मानव जाति :: सेस्मोलॉजी
(A) चाँद
(B) भूकंप
(C) सूर्य
(D) तारे
उत्तर. – B
89. निम्न वेन आरेख उन व्यापारियों के बारे में जानकारी दिखाता है जो व्यापार करते हैं। कितने व्यापारी गेहूं और चने का व्यापार करते हैं? (आकृति नोट अवलेबल )
(A) 2
(B) 138
(C) 136
(D) 73
उत्तर. –
90. निम्न वेन आरेख उन व्यापारियों के बारे में जानकारी दिखाता है. जो व्यापार करते हैं। गेहूं और चने के व्यापारियों की संख्या का चावल और गेहूं के व्यापारियों के साथ क्या अनुपात है? (आकृति नोट अवलेबल )
(A) 1: 10
(B) 10:1
(C) 1:4
(D) 4:1
उत्तर. –
91. निम्न वेन आरेख उन व्यापारियों के बारे में जानकारी दिखाता है जो व्यापार करते हैं। चावल और गेहूं के व्यापारियों की संख्या का, केवल चने के व्यापारियों के साथ क्या अनुपात हैं? (आकृति नोट अवलेबल )
(A) 4:23
(B) 23:4
(C) 4:13
(D) 13:4
उत्तर. –
92. दि निम्न चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें। बार चार्ट वर्ष 2016-2017 में कंपनी “ABC’ की पांच शाखाओं A1, A2, A3, A4,और A5, से कलाई घड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दर्शाता है। वर्ष 2016 के लिए सभी शाखाओं की कुल बिक्री (करोड़ में) से वर्ष 2017 में बिक्री में क्या अंतर हैं (आकृति नोट अवलेबल )
(A) 10
(B) 20
(C) 15
(D) 7.5
उत्तर. –
93. निम्न चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें। बार चार्ट वर्ष 2016-2017 में कंपनी “एबीसी” की पांच शाखाओं A1, A2, A3, A4 और A5 से कलाई घड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दर्शाता है। वर्ष 2016 के लिए A2, A4 शाखाओं की कुल बिक्री (करोड़ में) से वर्ष 2017 में बिक्री में क्या अंतर है? (आकृति नोट अवलेबल )
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
उत्तर. –
94. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हैं: (आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
95. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हैं: (आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
96. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हैं: (आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
97. उस शब्द का चयन करें जो शेष तीन विकल्पों से अलग है।
(A) चमगादड
(B) मुर्गी
(C) बतख
(D) शुतुरमुर्ग
उत्तर. – A
98. उस शब्द का चयन करें जो शेष तीन विकल्पों से अलग है।
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) मगरमच्छ
(D) लोमड़ी
उत्तर. – C
99. उस बैंक के नाम का चयन करें जो शेष तीन विकल्पों से अलग है।
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) पंजाब नैशनल बैंक
(D) फेडरल बैंक
उत्तर. – D
100. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हो: (आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
101. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हो: (आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
102. उस आकृत्ति का चयन करें जो शेष से अलग हो:(आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
103. निम्न आकृत्ति में वर्गों की संख्या कितनी है ?(आकृति नोट अवलेबल )
(A) 22
(B) 20
(C) 18
(D) 24
उत्तर. –
104. निम्न आकृत्ति की दर्पण छवि की पहचान करे।(आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
105. जब बिंदीदार रेखा पर पारदर्शी शीट (बाई और नीचे दर्शाया हुआ) को मोड़ दिया जाता है। तो पैटर्न कैसा दिखाई देगा?(आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
106. निम्न आकृति की पानी में छवि क्या होगी? (आकृति नोट अवलेबल )
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
उत्तर. –
107. आकृति (X) में दिखाए गए अनुसार निम्न शीट से एक बॉक्स बनाया जा सकता है। जिस ओर ‘L’ लिखा है उसकी विपरीत (Opposite) दिशा में कौनसा अक्षर होगा? (आकृति नोट अवलेबल )
(A) O
(B) P
(C) N
(D) K
उत्तर. –
108. अनु अपनी मित्र के साथ एक स्टेटस अवार्ड के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है। अवार्ड एक निश्चित समय के भीतर मौखिक प्रस्तुति के माध्यम से निर्णित किया जाता है। अनु समय में अपनी प्रस्तुति पूरी करती है और उसकी मित्र को जूरी द्वारा निश्चित समय से अधिक तक बोलने की अनुमति दी जाती है। इस पर अनु द्वारा की जाने वाली अच्छी प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए?
(A) इस भेदभाव के लिए उच्च प्राधिकारियों से शिकायत दर्ज करना
(B) न्याय के लिए जनता के साथ बैठक आयोजित करना
(C) उस जगह से चला जाना
(D) अपना नाम वापस लेने के लिए चेक समिति से अनुरोध करना
उत्तर. – A
109. एक समान्तर श्रेणी 7, 13, 19 ……….., 19वीं संख्या क्या होगी?
(A) 125
(B) 120
(C) 115
(D) 110
उत्तर. – C
110. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन सी है?
4,9,17,35,69,?
(A) 139
(B) 138
(C) 140
(D) 142
उत्तर. – A
111. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन सी है?
4,12,16, 80,86, 602, ?
(A) 603
(B) 610
(C) 608
(D) 620
उत्तर. – C
112. एक कक्षा की लड़कियां एक पंक्ति में खड़े एक लड़की, दोनों छोरों से क्रमशः सोत है। कक्षा में कितनी लड़कियां हैं?
(A) 27
(B) 30
(C) 31
(D) 23
उत्तर. – C
113. जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनमें से सुन शीर्ष से सातवें स्थान पर और नीचे से सोते स्थान पर है। चार लड़कों ने प्रतियोगित में भाग नहीं लिया और दो इसमें असफल कक्षा में कितने लड़के थे?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 28
उत्तर. – D
114. ‘सम्’ उपसर्ग से बना शब्द है
(A) संयोग
(B) सुकर्म
(C) समभाव
(D) स्वंय
उत्तर. – C
115. ‘रंगीला’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) गीला
(B) इला
(C) ला
(D) ईला
उत्तर. – D
116. ‘सूर्योदय’ में कौन-सी संधि है?
(A) गुण
(B) यण
(C) वृद्धि
(D) दीर्घ
उत्तर. – A
117. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) उसका शिमला जाना है।
(B) उसने शिमला जाना है।
(C) उससे शिमला जाना है।
(D) उसे शिमला जाना है।
उत्तर. – D
118. ‘सज्जन’ शब्द में समास है।
(A) कर्मधारय समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्वंद्व समास
(D) द्विगु समास
उत्तर. – A
119. वाच्य के कितने भेद होते हैं?
(A) दो
(B) पाँच
(C) सात
(D) तीन
उत्तर. – D
120. वह दिनभर पढ़ता रहता है।- रेखांकित पद में अव्यव का भेद बताइए।
(A) परिणामवाची
(B) निपात
(C) समुच्चयबोधक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर. – B
121. (!) कोष्ठक में दिए गए विराम चिह्न का नाम है –
(A) प्रश्नवाचक
(B) अल्प विराम
(C) पूर्ण विराम
(D) विस्मयबोधक
उत्तर. – D
122. ‘बाल की खाल निकालना-मुहावरे का अर्थ है –
(A) बढ़ा-चढ़ा कर बात कहना
(B) गुण-दोष की परख करना
(C) बहुत मीनमेख निकालना
(D) मुश्किल काम करना
उत्तर. – C
123. ‘चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात’-लोकोक्ति का अर्थ है
(A) थोड़े दिन का सुख
(B) चाँद ना दिखाई देना
(C) चार दिन चाँद दिखना
(D) सुख ही सुख होना
उत्तर. – A
124. साहित्य में रस का क्या अर्थ है?
(A) साहित्य की मिठास
(B) किसी रस का आनंद
(C) किसी फल का स्वाद
(D) साहित्य से मिलने वाली आनंदानुभति
उत्तर. – D
125. दोहा छंद में कितने चरण होते हैं?
(A) दो
(B) छह
(C) तीन
(D) चार
उत्तर. – D
126. भाषा में शब्द और अर्थ की दृष्टि से सौंदर्य उत्पन्न करते हैं
(A) रस
(B) अलंकार
(C) गुण
(D) छंद
उत्तर. – B
127. य, र, ल, व किस प्रकार के व्यंजन हैं?
(A) ऊष्म
(B) अन्तस्थ
(C) स्पर्श
(D) अयोगवाह
उत्तर. – B
128. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) कृपा
(B) मित्र
(C) कार्य
(D) त्योहार
उत्तर. – A
129. वचन किसका बोध कराता है?
(A) प्राणी या वस्तु के एक या अनेक होने का
(B) प्राणी या वस्तु के एक होने का
(C) प्राणी या वस्तु के अनेक होने का
(D) प्राणी या वस्तु के लिंग का
उत्तर. – A
130. उसने टेढ़ी चाल चली-वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर. – D
131. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का प्रयोग हुआ है
(A) आज बरसात होगी।
(B) मैं कल दिल्ली जा रहा हूँ।
(C) घर का काम कर लो।
(D) सीमा और रीमा बहने हैं।
उत्तर. – B
132 विशेषण किस शब्द की विशेषता बताता है
(A) संज्ञा की
(B) कारक की
(C) क्रिया की
(D) वचन की
उत्तर. – A
133. कर्म के आधार पर क्रिया के कितने भेद होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) छह
(D) दो
उत्तर. – D
134. ‘व्याकरण’ में काल का क्या अर्थ है?
(A) अंत
(B) समय
(C) पीड़ा
(D) मृत्यु
उत्तर. – B
135. यह ताले की चाबी है। -रेखांकित में कौन सा कारक है?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर. – A
136. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है
(A) भवदीया
(B) डिबिया
(C) साध्वी
(D) संचालक
उत्तर. – D
137. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?
(A) शोक
(B) पृथ्वी
(C) चंद्र
(D) परख
उत्तर. – D
138. किस विकल्प में सभी शब्द तदभव शब्द हैं?
(A) आग, जीभ, घर
(B) पत्र, फूल, हाथी
(C) बरखा, रात, सत्य
(D) उच्च, ‘दुर्बल, पुष्प
उत्तर. – A
139. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘दूध का पर्याय नहीं है?
(A) दुग्ध
(B) पय
(C) गौरस
(D) अमिय
उत्तर. – D
140. ‘सापेक्ष का सही विलोम शब्द होगा
(A) निरपेक्ष
(B) परोक्ष
(C) प्रतिपक्ष
(D) स्पष्ट
उत्तर. – A
141. ‘अंक’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए
(A) अंग, गोदी, हिस्सा
(B) गोद, संख्या, अध्याय
(C) संख्या, भाग, टुकड़ा
(D) अध्याय, समय, अवस्था
उत्तर. – B
142. ‘अपराध बोध से होने वाली ग्लानि’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए
(A) लज्जा
(B) निंदा
(C) आत्मग्लानि
(D) पश्चाताप
उत्तर. – C
143. ‘चिर–चीर’ के अर्थ के सही विकल्प का चयन कीजिए
(A) लंबा-प्राचीन
(B) वस्त्र-पुराना
(C) पेड़-वस्त्र
(D) पुराना-वस्त्र
उत्तर. – D
प्रश्न संख्या 144 से 148 का उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिये
कविता के मर्मज्ञ और रसिक स्वयं कवि से अधिक महान होते हैं। संगीत के पागल (सुनने वाले) ही स्वयं संगीतकार से अधिक संगीत का रसास्वादन करते हैं। यहाँ पूज्य नहीं, पुजारी ही श्रेष्ठ है। यहाँ सम्मान पाने वाले नहीं, सम्मान देने वाले महान हैं। स्वयं पुष्प में 9 भी नहीं है, पष्प का सौंदर्य उसे देखने वाले की दृष्टि में है। दुनिया में कुछ भी नहीं है, जो कुछ भी है हमारी चाह में, हमारी दृष्टि में है। यह अद्भुत भारतीय व्याख्या अजीब सी लग सकती है, पर हमारे पूर्वज सदा इसी पथ पथिक रहे हैं। उत्तम गुरु में जाति भावना भी नहीं रहती, कितने ही मुसलमान पहलवानों के हिंदू चेले रहे हैं और हिंदू संगीतकारों के मुसलमान शिष्य रहे हैं। यहाँ परख गुण की, साधना की और प्रतिभा की होती है। भक्ति और श्रद्धा की ही कीमत है, न कि जाति-संप्रदाय, आचार-विचार या धर्म की। मुझे पढ़ाया-लिखाया था-एक विद्वान मुसलमान ने ही और आज मैं जिस स्थान पर पहुँचा हूँ, जो सम्मान और प्रतिष्ठा मुझे मिली है, उस सबका श्रेय मेरे उन्हीं गुरु का है।
144. कविता का मर्मज्ञ तथा रसिक कौन हो सकता है?
(A) जो कविता के मर्म को समझकर उसके रस में डूब जाता है।
(B) जो कविता सुनता है।
(C) जो कविता सुनकर दांद देता है।
(D) जो रसपान करता है।
उत्तर. – A
145. पुष्प का सौंदर्य किसमें है?
(A) तोड़ने वाले की दृष्टि में
(B) देखने वाले की दृष्टि में
(C) स्वयं पुष्प में
(D) पाने वाले की दृष्टि में
उत्तर. – B
146. अच्छा गुरु अपने शिष्य में देखता है।
(A) जाति तथा धर्म
(B) आचार-विचार
(C) भक्ति तथा श्रद्धा
(D) रंग तथा रूप
उत्तर. – C
147. “जो सम्मान और प्रतिष्ठा मुझे मिली है, उस सबका श्रेय मेरे उन्ही गुरु का है।” -कथन से कौन-सा भाव प्रकट होता हैं?
(A) गुरु के प्रति घृणा
(B) गुरु के प्रति अपनापन
(C) गुरु के प्रति शिष्य भाव
(D) गुरु के प्रति श्रद्धा
उत्तर. – D
148. ‘पथ’ शब्द का उचित समानार्थी शब्द है
(A) मार्ग
(B) भोजन
(C) यात्री
(D) पथिक
उत्तर. – A
149. निम्नलिखित में से रीतिकाल के कवि हैं
(A) तुलसीदास
(B) कबीरदास
(C) वृंद
(D) सूरदास
उत्तर. – C
150. कामायनी के रचनाकार हैं।
(A) प्रसाद
(B) निराला
(C) पंत
(D) महादेवी
उत्तर. – A
टिप्पणियाँ